Rain Alert: इस राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी 15 से 19 मई तक मौसम का अपडेट

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है—एक ओर तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश और गरज-चमक के साथ चल रही तेज हवाएं हालात को और मुश्किल बना रही हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही, इस बार मानसून भी कुछ दिनों की देरी से दस्तक देगा।

23 से 30 मई: प्री-मानसून की हलचल
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 23 से 30 मई के बीच गुजरात में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो सकती हैं। राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

 इन जिलों में अगले दो दिन बरसात की संभावना
अगले 48 घंटों में जिन क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:

वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली।
साथ ही सौराष्ट्र-कच्छ के जिलों जैसे राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ, कच्छ और दीव में भी गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मानसून की एंट्री: कब और कहां?
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मानसून गुजरात में सामान्य से 4-5 दिन देरी से, यानी 10 से 11 जून के आसपास प्रवेश कर सकता है। हालांकि इसका असर 12 जून के बाद प्रदेश में साफ दिखने लगेगा और यह अपेक्षाकृत तेजी से पूरे राज्य को कवर कर सकता है।  

तेज हवाओं की चेतावनी
15 से 19 मई के बीच गुजरात के विभिन्न इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां भी जारी रहेंगी, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News