अगले 5 दिन संभलकर रहें! दिल्ली से महाराष्ट्र तक IMD ने जारी किया तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 से 25 मई 2025 तक महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र में जहां भारी बारिश और आंधी का खतरा बना हुआ है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट और आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट 
IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों में 20 से 25 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और 60 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाओं की चेतावनी जारी की है। पुणे, नासिक, सतारा, कोल्हापुर, जलगांव और धुले जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। पुणे में 18 मई को तेज आंधी और बारिश से एक इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। पुणे शहर में 20 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने मानसून से पहले की इस स्थिति को देखते हुए आपातकालीन तैयारियों को तेज कर दिया है। विभागों को जलाशयों का जलस्तर कम करने, असुरक्षित होर्डिंग्स हटाने और आपदा प्रबंधन योजनाओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 30-50 किमी/घंटा तक की हवाओं की संभावना जताई गई है। IMD ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे दिन के तापमान में 2-4 डिग्री की कमी आ सकती है। हालांकि, गर्मी और उमस बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी इसी अवधि में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है। यह बारिश अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान और निम्न दबाव क्षेत्र के कारण हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News