Gold Rate Down: सोने के रेटों में गिरावट पर आया बड़ा अपडेट! एक्सपर्ट्स ने बताई...
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 10:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आने वाले हफ्ते में सोने की कीमतों में हल्का सुधार देखने को मिल सकता है, क्योंकि अब निवेशकों का ध्यान अमेरिका और चीन के आर्थिक संकेतकों पर है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा, व्यापार शुल्क पर अनिश्चितता, और फेडरल रिजर्व अधिकारियों के बयान सोने की दिशा तय करेंगे।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी-जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर के अनुसार, सोने में सीमित दायरे में हलचल या हल्की गिरावट जारी रह सकती है। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह कीमतों में मामूली गिरावट आई थी, लेकिन फिलहाल मजबूत डॉलर और कमजोर फिजिकल डिमांड के चलते तेजी थमी हुई है। खुदरा खरीदार कीमतों में और गिरावट की उम्मीद में खरीदारी से बच रहे हैं।
एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना पिछले सप्ताह 165 रुपये या 0.14 प्रतिशत टूटकर ₹1,21,067 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एंजल वन के डीवीपी (शोध, गैर-कृषि जिंस एवं मुद्रा) प्रथमेश माल्या के मुताबिक, सोना ₹1,17,000 से ₹1,22,000 के दायरे में रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी श्रम बाजार की कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी आने वाले महीनों में सोने की चाल को प्रभावित कर सकती है।
विश्लेषकों का मानना है कि अगर अमेरिका में ब्याज दरें नरम होती रहीं और डॉलर कमजोर हुआ, तो सोना फिर से तेजी पकड़ सकता है। माल्या ने बताया कि सोना 1979 के बाद से अपनी वार्षिक वृद्धि की राह पर है और मौजूदा हालात बने रहे तो यह जल्द ही नए रिकॉर्ड स्तर छू सकता है।
त्योहार और शादी के सीजन में घरेलू मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे एमसीएक्स पर सोना ₹1,22,000 के पार जा सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता और डॉलर की मजबूती इसके रुख को फिलहाल सीमित रखेगी। विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेशक अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से ज्यादा चिंतित न हों और लंबी अवधि की रणनीति पर टिके रहें, क्योंकि सोना अब भी सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प माना जा रहा है।
