मेंढर में हाईवे पर मिली संदिग्ध वस्तु, आईईडी होने के शक पर मचा हंडक़ंप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 06:07 PM (IST)

जम्मू: मंगलवार को मेंढर के छन्नी क्षेत्र में हाईवे पर संदिग्ध विसफोटक आईईडी मिला। यह इलाका पुंछ जिले के मेंढर से करीब एक किलोमीटर दूर है। आईईडी मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। लोगों ने इस बारे में फौरन पुलिस और सेना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और सेना की टीम ने यातायात बंद कर बम निरोधक दस्ते को बुलाकर सदिंग्ध आईईडी को वहां से हटाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर विसफोटक वहां पर किसने लगाया था पर जिस जगह पर विसफोटक रखा गया था वहां से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप और सेना का शिविर है।
वहीं एसएचओ मेंढर ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि वो कोई आईईडी नहीं बल्कि स्टिकर था जो किसी गाड़ी से गिर गया था।