पूर्व DGP की चौंकाने वाली मौत! घर में खून से सना मिला शव, पत्नी ने खुद किया कॉल, फिर खोला नहीं दरवाज़ा
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या ने पूरे राज्य को हिला दिया है। रविवार दोपहर को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या में उनकी पत्नी की अहम भूमिका हो सकती है। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है। पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश का शव उनके घर में ही मिला। जिस वक्त ये घटना हुई उस समय घर में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी भी मौजूद थीं। शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि यह मौत सामान्य नहीं बल्कि हत्या है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके।
पत्नी ने दी पुलिस को सूचना, फिर खोला नहीं दरवाजा
पुलिस को सबसे पहले सूचना खुद ओमप्रकाश की पत्नी ने दी थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। यह बात पुलिस को और अधिक संदिग्ध लगी। पत्नी और बेटी को घर के लिविंग रूम में देखा गया था, जहां से उन्होंने किसी को अंदर नहीं आने दिया।
एडिशनल सीपी बोले—धारदार हथियार से हुआ हमला
बेंगलुरु के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4 से 4:30 बजे के बीच घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि काफी खून बह चुका था और हत्या धारदार हथियार से की गई थी। उनके बेटे को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गिरफ्तारी नहीं लेकिन पत्नी से पूछताछ
हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की जांच का रुख पत्नी पल्लवी की ओर है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कोई पारिवारिक तनाव या अन्य कारण तो नहीं।
बिहार के रहने वाले थे ओमप्रकाश
पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश का मूल संबंध बिहार के चंपारण से था। वे 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने भूविज्ञान (Geology) में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। 1 मार्च 2015 को उन्हें कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। उनकी गिनती ईमानदार और सख्त अधिकारियों में होती थी।हत्या का मकसद और कारण अभी अज्ञात पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या का कारण पारिवारिक झगड़ा था या कोई और बड़ी साजिश इसके पीछे है। पुलिस घर की सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और परिवार के सदस्यों के बयानों को खंगाल रही है।
बेटी की मौजूदगी भी बनी रहस्य
घटना के वक्त घर में बेटी भी मौजूद थी, लेकिन उसने कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया है। पुलिस उसकी भूमिका और जानकारी को भी गंभीरता से ले रही है क्योंकि वह घटना की चश्मदीद गवाह हो सकती है।