''मुझे तो जिंदा रहना है''… पत्नी की प्रेमी संग करवा दी शादी, बोला –सोनम जैसी ना निकले
punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी से शादी करवा दी, क्योंकि वह अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखकर बहुत आहत हो गया था। यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
मामला कहां का है?
यह मामला जामो थाना क्षेत्र के दरियाव गांव का है। यहां के सतई नाम के व्यक्ति की शादी 13 साल पहले सीमा नाम की महिला से हुई थी, जो मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमारा गांव की रहने वाली है।
पत्नी का प्रेमी से पुराना रिश्ता
शादी से पहले सीमा का एक शिवानंद नामक युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। एक हफ्ते पहले पति सतई ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी शिवानंद के साथ देख लिया, जिससे वह बेहद नाराज़ हो गया।
पति ने करवाया कोर्ट मैरिज
विवाद करने के बजाय पति ने एक बड़ा फैसला लिया। उसने अपनी पत्नी की शिवानंद से कोर्ट में शादी करवा दी। बुधवार को दोनों की नोटरी मैरिज तिलोई तहसील में करवाई गई।