'बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी', पीएम मोदी का AAP सरकार पर हमला

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने चार करोड़ लोगों को घर देकर उनके सपने पूरे किए, अपने लिए कभी घर नहीं बनाया, मैं भी शीश महल बनवा सकता था।''
PunjabKesari
अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '''झुग्गी-झोपड़ियों के बजाय पक्के मकान आत्मसम्मान और नई आशा का प्रतीक हैं। वर्ष 2025 भारत के लिए अनेक अवसर लेकर आएगा, नया साल भारत की वैश्विक छवि को और मजबूत करेगा। दिल्ली सरकार ने 10 साल में शिक्षा को बहुत नुकसान पहुंचाया, समग्र शिक्षा निधि की आधी राशि भी खर्च नहीं कर पाई।''
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आजादी के बाद भी ऐसे काम (नई शिक्षा नीति) नहीं हुए, 'लेकिन आपके सेवक ने कर दिया। वीर सावरकर के नाम पर नजफगढ़ में एक नया कॉलेज बनने जा रहा है। जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं - उन्होंने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को जो पैसा दिया है - दिल्ली की मौजूदा सरकार ने उसका आधा पैसा भी शिक्षा पर खर्च नहीं किया है।"
PunjabKesari
दिल्ली को चारों ओर से 'आपदा' ने घेर लिया
उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा' से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।'' मोदी ने आप नेताओं पर ‘खुले आम' भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि इसके साथ ही वे उसका महिमामंडन भी करते हैं।
 

उन्होंने कहा, ‘‘एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी। यह आप... यह आप-दा दिल्ली पर आई है। इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, दिल्ली का हर बच्चा कह रहा है, दिल्ली की हर गली से आवाज आ रही है कि आपदा को नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे।'' प्रधानमंत्री ने कई बार ‘आपदा को नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे' के नारे लगाए और उन्हें इसमें लोगों का भी साथ मिला।

लोगों की जिंदगी टैंकर माफिया के हाथों में सौंप दी 
प्रधानमंत्री मोदी ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "दिल्ली का हर व्यक्ति यमुना की स्थिति देख सकता है। इनकी (आप) बेशर्मी देखिए, ये कैसा 'आपदा' है, वो कहते हैं कि यमुना साफ करने से उन्हें वोट नहीं मिलेंगे - अगर इससे वोट नहीं मिलेंगे तो क्या यमुना को ऐसे ही छोड़ दोगे? इस 'आपदा' ने दिल्ली के लोगों की जिंदगी टैंकर माफिया के हाथों में सौंप दी है।"
PunjabKesari
आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है- पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली 'आयुष्मान भारत' योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।'' पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 राष्ट्रीय राजधानी में सुशासन को एक नई दिशा देगा। इस वर्ष लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण की नई राजनीति शुरू होगी और इसलिए, 'आपदा को हटाना है, और भाजपा को लाना है'।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News