10 साल पुराना रहस्य आया सामने: बच्चे की गेंद ने खोला बंद घर का खौफनाक राज, कमरे में मिला मानव कंकाल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे मोहल्ले को हैरानी में डाल दिया। एक ऐसा राज, जो लगभग एक दशक से एक बंद दरवाजे के पीछे छिपा था--- उसे खोला एक बच्चे की खेल में गिराई गई गेंद ने।
7 साल से बंद घर, एक गेंद और सनसनीखेज खुलासा
नामपल्ली में स्थित एक मकान पिछले करीब 7 साल से पूरी तरह बंद पड़ा था। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि उस घर की दीवारों के पीछे एक डरावनी हकीकत छुपी हुई है। सोमवार को मोहल्ले के ही एक बच्चे की क्रिकेट की गेंद खेलते समय इस वीरान मकान के अंदर जा गिरी। बच्चा जैसे ही गेंद लेने के लिए घर में घुसा, तो उसने ऐसा दृश्य देखा जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। अंदर जमीन पर पेट के बल पड़ा एक मानव कंकाल नजर आया। घबराए हुए बच्चे ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गया। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
मोबाइल फोन से मिली अहम सुराग: 84 मिस्ड कॉल और एक नाम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में कंकाल के पास से एक पुराना मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसकी बैटरी समाप्त हो चुकी थी। जब उसे चार्ज करके ऑन किया गया तो उसमें 2015 में दर्ज 84 मिस्ड कॉल मिलीं। फोन नंबर और उसमें दर्ज जानकारियों से पता चला कि यह अवशेष आमिर खान नाम के व्यक्ति के हैं।
Human #Skeletal Remains found in Locked House in #Hyderabad
— Surya Reddy (@jsuryareddy) July 14, 2025
Shocking, #HumanSkeletal remains were found in a locked house near #Nampally market on Monday.
The house had reportedly been shut for over 7 years.
The local residents who sensed a foul smell emanating from the… pic.twitter.com/cMSEF1ffV5
आमिर खान कौन था?
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय आमिर खान के रूप में हुई है, जो मुनीर नामक व्यक्ति का तीसरा बेटा था। मुनीर के कुल 10 बच्चे थे। रिपोर्ट के अनुसार आमिर की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं थी और वह अकेले ही उस घर में रहता था। उसकी न तो शादी हुई थी और न ही कोई नियमित संपर्क परिवार के अन्य सदस्यों से था। जांचकर्ताओं का अनुमान है कि आमिर की मौत करीब 10 साल पहले हो चुकी थी। दुखद बात यह रही कि परिवार या किसी भी रिश्तेदार ने इतने सालों तक उसकी कोई खोजखबर नहीं ली।
तकिए के नीचे मिले पुराने नोट, मौत का समय तय करने में मदद
पुलिस को घटनास्थल पर तलाशी के दौरान तकिए के नीचे से पुराने नोट भी मिले हैं, जो यह संकेत देते हैं कि आमिर की मृत्यु 2016 की नोटबंदी से पहले हुई थी। इसके अलावा मृतक के पास से मिली अंगूठी और शॉर्ट्स की पहचान उसके छोटे भाई शादाब ने की है।
क्लूज़ टीम और फॉरेंसिक जांच शुरू
घटनास्थल पर पहुंची विशेषज्ञ क्लूज़ टीम ने घर की पूरी तलाशी ली और साक्ष्य इकट्ठा किए। मानव अवशेषों को मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारण और सटीक समय की पुष्टि की जा सके।