शादी के बाद शुरू हुआ पति का गंदा खेल, डिमांड सुनकर कांप गई पत्नी, बोला- मेरे पापा के साथ...
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को शादी के बाद न सिर्फ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, बल्कि उसके पति ने ऐसी डिमांड रख दी जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति चाहता था कि वह उसके ही पिता की पत्नी बनकर रहे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर यातनाएं दी गईं और आखिरकार तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया गया। अब पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसके आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह करीब सात महीने पहले जावेद नामक युवक से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही उसका व्यवहार बदल गया। पति जावेद ने साफ कह दिया कि अगर इस घर में रहना है तो उसे उसके पिता की पत्नी बनकर रहना होगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उस पर अत्याचार शुरू कर दिए गए।
मारपीट और भूखा-प्यासा रखकर दी यातनाएं
पति जावेद ने महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कमरे में बंद कर दिया गया, खाना-पीना बंद कर दिया गया और तानों से जिंदगी को नर्क बना दिया गया। जब पीड़िता ने अपने जेठ गुड्डू और उवैश से मदद मांगी तो उन्होंने उल्टा उसे ही दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा, "अगर जावेद कहता है तो वही करना होगा, वरना इस घर में नहीं रह सकती।"
2 लाख रुपये की डिमांड, फिर तलाक
जावेद ने यह भी कहा कि उसे अपना बिजनेस शुरू करना है, जिसके लिए महिला अपने मायके से दो लाख रुपये लेकर आए। जब महिला ने इनकार किया और मजबूरी जताई, तो जावेद ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
न्याय के लिए कोर्ट का सहारा
महिला ने अपने साथ हो रहे अन्याय की शिकायत पुलिस थाने से लेकर अधिकारियों तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से आदेश मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति जावेद, ससुर इसरार खां, जेठ गुड्डू, उवैश और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।