सुहागरात पर पता चली दूल्हे की कमजोरी, जेठ ने डाली गंदी नज़र, दुल्हन बोली- मेरी तो जिंदगी...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा से वैवाहिक धोखाधड़ी और उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के पद पर कार्यरत युवती ने अपने इंजीनियर पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि धोखे से उसकी शादी एक ऐसे युवक से करा दी गई जो शारीरिक रूप से अक्षम था और फिर इसी बात का फायदा उठाकर उसका जेठ भी उसपर गंदी नज़र रखने लगा जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया।

सुहागरात पर टूटा सपनों का महल

युवती आगरा की पीएनटी कॉलोनी की रहने वाली है। उसकी शादी 10 मई 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर-50 निवासी सचिन मित्तल (इंजीनियर) के साथ धूमधाम से हुई थी। पीड़िता के अनुसार शादी से पहले पति की शारीरिक कमजोरी या किसी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। सुहागरात पर जब उसे पति की स्थिति का पता चला तो वह सदमे में आ गई। जब उसने ससुराल वालों से शिकायत की तो सास ने यह कहकर मामला दबा दिया कि बेटे का इलाज चल रहा है और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

जेठ की बुरी नजर और मारपीट

पीड़िता का आरोप है कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसके जेठ ने उस पर बुरी नजर डाली। 23 नवंबर की रात जब वह कमरे में अकेली थी तो जेठ ने उसे दबोच लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। शोर मचाने पर सास आई लेकिन सहायता करने के बजाय उसने कहा कि "यह सब चलता है"।

 

यह भी पढ़ें: Winter School Holiday: इन राज्यों में छात्रों को बड़ी राहत! 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर तक स्कूल रहेंगे बंद

 

जब पति अमेरिका से वापस लौटा तो पीड़िता ने उसे जेठ की करतूत बताई लेकिन पति ने अपने भाई का पक्ष लिया और पत्नी की ही पिटाई कर दी। न्याय की उम्मीद में पीड़िता पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची और फूट-फूटकर रोने लगी। उसने कहा, पढ़-लिखकर सीए बनी ताकि अच्छी जिंदगी जी सकूं लेकिन इन लोगों ने मेरा जीवन ही उजाड़ दिया।

पुलिस को सौंपे मेडिकल साक्ष्य

अपनी शिकायतों को पुख्ता करने के लिए युवती ने पुलिस को पति के इलाज से जुड़े मेडिकल रिकॉर्ड और दवाइयों के पर्चे सौंपे हैं। युवती ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इन दस्तावेजों की किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराई जाए ताकि शारीरिक अक्षमता का सच वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हो सके। आगरा के शाहगंज थाने में पति सचिन मित्तल, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास (Attempt to Rape) सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Week Off Rules: दुकानों पर काम करने वालों के लिए राहत वाली खबर! जानें अब कितने दिन मिलेगा अब वीक ऑफ?

 

पुलिस की कार्रवाई

लोहामंडी एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और युवती के बयानों के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News