बच्चा पैदा करने की चाहत में महिला ने रचा ये खेल, उठाया ये बड़ा कदम, पति के उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 12:10 AM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रेम, विवाह और धोखे से जुड़ी जटिल कहानियां लगातार सामने आ रही हैं, जिनका अंत अक्सर बेहद डरावना होता है। पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े मामलों में अब अपराध की परतें भी खुलने लगी हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला की इच्छा, दबाव और धमकियों ने अंततः उसकी जान ले ली और मामला गंभीर आपराधिक जांच में बदल गया।
प्रेम संबंध से शुरू हुई खौफनाक कहानी
पुलिस जांच के मुताबिक, मृतका अनुपमा पटेल एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी और वाराणसी के शारदा विहार इलाके में अकेले रहती थी। उसकी मुलाकात मोहित यादव से दूध खरीदने के दौरान हुई। बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां आ गईं। जब यह रिश्ता शुरू हुआ, तब मोहित अविवाहित था, लेकिन बाद में उसकी शादी अंजली नाम की युवती से हो गई। इसके बावजूद मोहित और अनुपमा के बीच संबंध बने रहे।
बॉयफ्रेंड से बच्चा पाने की जिद
पुलिस के अनुसार, अनुपमा अपने पति से नहीं बल्कि प्रेमी मोहित से मां बनना चाहती थी। वह मोहित पर गर्भवती होने का दबाव बनाने लगी, लेकिन मोहित इसके लिए तैयार नहीं था। आरोप है कि अनुपमा उसे लगातार धमकाने लगी और पुलिस में शिकायत कर फंसाने की बात कहने लगी। इसी दबाव से परेशान होकर मोहित ने पूरी सच्चाई अपनी पत्नी अंजली को बता दी।
पति-पत्नी ने रची खौफनाक साजिश
मामले में यहीं से कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया। मोहित और उसकी पत्नी अंजली ने मिलकर अनुपमा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 11 दिसंबर की सुबह दोनों अनुपमा के घर पहुंचे। योजना के मुताबिक अंजली कुछ दूरी पर रुक गई, जबकि मोहित पीछे के रास्ते से घर में घुसा और अनुपमा की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने लूट का रूप देने के लिए मृतका के सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए।
24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
वाराणसी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी नीतू कात्यान के मुताबिक, आरोपियों के पास से हत्या के वक्त पहने गए खून से सने कपड़े, लूटे गए आभूषण, मोबाइल फोन और 73,640 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके साथ ही थाना शिवपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में हुई इस हत्या का पूरा सच सामने आ गया।
कानूनी पहलू भी बना चर्चा का विषय
इस मामले ने कानूनी बहस को भी जन्म दिया है। भारतीय कानून में व्यभिचार अब अपराध नहीं है, लेकिन यह तलाक का आधार बन सकता है। वहीं अगर ऐसे संबंध से बच्चे का जन्म होता, तो भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 112 के तहत पति को ही बच्चे का कानूनी पिता माना जाता। हालांकि, डीएनए टेस्ट के जरिए इस दावे को चुनौती दी जा सकती है।
