मुंबई में तीन तलाक का मामला: Husband ने दो बेटियां होने पर पत्नी को फोन पर दिया तलाक, रचाई दूसरी शादी

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इस्लाम धर्म में 2019 में तीन तलाक को खत्म कर दिया गया था लेकिन अब भी इसके कुछ मामले सामने आ रहे हैं। 2019 में पीएम मोदी की सरकार ने तीन तलाक को अवैध कर दिया था ताकि मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो सके और उनके यौन शोषण को रोका जा सके। लेकिन हाल ही में मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला को दो बेटियां पैदा करने के कारण पति ने उसे तीन तलाक दे दिया जिसके बाद उसके दूसरी शादी कर ली।

PunjabKesari

 

मुंबई के घाटकोपर में हुआ यह मामला

यह मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके का है जहां एक मुस्लिम पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने दो बेटियों को जन्म दिया। इस घटना के बाद महिला ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पति ने फोन पर तलाक बोलकर अपनी शादी को खत्म कर दिया और बाद में दूसरी शादी कर ली।

 

यह भी पढ़ें: पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान Air Force के वारंट अफसर की दर्दनाक मौत, पैराशूट न खुलने से गिरा

 

पुलिस ने किया मामला दर्ज 

महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तीन तलाक को लेकर कानून में बदलाव होने के बाद भी अगर इसे दोबारा किया जाता है तो यह अपराध माना जाता है। पुलिस अब आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

PunjabKesari

 

क्या है पूरा मामला?

यह घटना पिछले साल की है जब महिला अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी। दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई। परिवार के समझाने के बाद वह वापस अपने पति के पास लौट आई। महिला ने बताया कि जब पहली बेटी हुई तब दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। फिर 2023 में दूसरी बेटी हुई जिसके बाद पति इतना गुस्से में आ गया कि उसने फोन पर ही तीन तलाक बोलकर शादी का रिश्ता खत्म कर दिया और फिर दूसरी शादी कर ली।

फिलहाल महिला ने अब इस मामले में कानूनी मदद लेने का फैसला किया है और पुलिस से इंसाफ की उम्मीद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News