मांग में भरा सिंदूर, पहनाई माला...पतियों से तंग आकर 2 महिलाओं ने आपस में रचाई शादी
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं ने आपस में शादी कर ली है। दोनों महिलाओं का कहना है कि वे अपने-अपने पतियों से तंग आ चुकी थीं और अलग रह रही थीं। फिर उनकी मुलाकात हुई, जिससे दोनों के बीच प्यार हो गया और अब उन्होंने शादी कर ली है। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर का है। यहां दो महिलाओं ने मंदिर में जाकर शादी की। दोनों ने बताया कि वे अपने-अपने पतियों के शराब पीने की आदत से तंग आ चुकी थीं और इसी कारण वे उनसे अलग रह रही थीं। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। एक महिला ने दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर और गले में माला डालकर शादी की। दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी मानते हुए साथ में जीवन बिताने का फैसला किया।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की मुलाकात
इन दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद उनके बीच प्यार पनपा। रांची की रहने वाली गुंजा नाम की युवती की शादी रुद्रपुर के नाथबाबा में हुई थी। लेकिन उसके पति की शराब पीने की आदत और मारपीट के कारण गुंजा आठ साल पहले अपने पति से अलग हो गई और गोरखपुर में रहने लगी। वहीं, करीब पांच साल पहले, सोशल मीडिया के जरिए गोरखपुर की कविता नामक महिला से उसकी मुलाकात हुई। कविता भी अपने पति की शराब की आदत से तंग थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। समाज की परवाह न करते हुए, दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाने का कर रही हैं विचार
इस शादी के बाद दोनों महिलाएं गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहने का निर्णय ले चुकी हैं। वे मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाने का विचार कर रही हैं।