वैलेंटाइन डे पर वायरल हुआ पति-पत्नी का अनोखा एग्रीमेंट, एक-दूजे के लिए रखी अजीबो-गरीब शर्तें

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क. वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) कपल्स के लिए बहुत खास होता है। इस दिन वे एक-दूसरे को विश करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। कपल्स की कोशिश होती है कि इस दिन को यादगार बनाया जाए। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

वायरल हो रहा है वैलेंटाइन एग्रीमेंट

वैलेंटाइन डे के मौके पर पति-पत्नी के बीच हुआ एक अनोखा एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस एग्रीमेंट में दोनों ने घर के कुछ नियम बनाए हैं ताकि छोटी-छोटी बातों पर होने वाली बहस से बचा जा सके और उनके रिश्ते में प्यार बना रहे।

क्या है एग्रीमेंट में?

इस एग्रीमेंट में पति शुभम (पार्टी 1) और पत्नी अनाया (पार्टी 2) ने घर के कुछ नियम तय किए हैं। इसका मकसद बार-बार होने वाली बहस को रोकना और शादी में फिर से प्यार और समझदारी को बढ़ाना है। एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि शुभम अपने बिजनेस में व्यस्त रहते हैं, जिससे कई बार घर में विवाद की स्थिति बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मिलकर यह नियम बनाए हैं।

नियम तोड़ा तो क्या होगी सजा?

इस एग्रीमेंट में सिर्फ नियम ही नहीं, बल्कि उन नियमों को तोड़ने पर मिलने वाली सजा का भी जिक्र है। अगर किसी भी पक्ष ने नियमों का पालन नहीं किया, तो अनुबंध समाप्त हो जाएगा और जिम्मेदार व्यक्ति को 3 महीने तक घर के सारे काम करने होंगे। इसमें कपड़े धोना, शौचालय साफ करना और किराने का सामान खरीदना शामिल है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

एग्रीमेंट पेपर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स इसे देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "यह शानदार है! मैं ऐसे प्यारे कलेश (मजेदार झगड़े) का समर्थन करता हूं।" वहीं दूसरे ने लिखा- "यह वाकई प्यारा और समझदारी भरा तरीका है। इससे पता चलता है कि वे अपनी शादी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News