बेटे बचाओ पहले, बेटी बाद में! वायरल वीडियो में लड़के की अजीब हरकतें, देखें पूरा video
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 12:44 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_41_485470504boy.jpg)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है, और इस बार एक अजीबोगरीब वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख हैरान हो रहे हैं कि लड़के इस तरह की हरकतें क्यों कर रहे हैं। वीडियो में एक लड़का अपने बालों में सिंदूर भरकर, बिन तेरे सनम गाने पर लड़कियों की तरह एक्टिंग करता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने अब तक हजारों यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस वायरल वीडियो में एक लड़का बैठा हुआ है और रील बना रहा है। वीडियो की शुरुआत होते ही इस लड़के की एक खास हरकत को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। लड़के ने अपनी बालों में बीच की मांग निकाली हुई है और उसमें सिंदूर भी भरा हुआ है। इसके बाद वह अपने बालों को सिंदूर से ढककर ‘बिन तेरे सनम’ गाने पर एकदम लड़कियों की तरह एक्टिंग करना शुरू कर देता है। वीडियो में वह कई तरह के मस्त अंदाज में गाने पर एक्टिंग करता है। यह वीडियो इतना अजीब है कि इसे देखकर यूजर्स हैरान हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि लड़के ने जानबूझकर इस तरह की एक्टिंग की है ताकि लोगों का ध्यान आकर्षित कर सके। वीडियो में लड़के के हाव-भाव और हरकतें काफी नाटकीय हैं, और उसे देखकर कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
कब और कहां का है वीडियो?
इस वीडियो के बारे में यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह कब और कहां का है, लेकिन इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @pb3060 नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "बेटी बाद में बचाओ, बेटे बचाओ पहले।" यह कैप्शन वीडियो के मजेदार कंटेंट को और अधिक आकर्षक बनाता है और यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Beti baad mein bachao bete bhachao pehle#ValentinesDay pic.twitter.com/M6HGGQ8WDz
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) February 13, 2025
यूजर्स को दोनों तरह की भावनाओं से भर दिया
वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोग हंसी वाली इमोजी और GIF पोस्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स वीडियो को मजेदार मानते हुए इसे दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं कि लड़के इस तरह की हरकतें क्यों कर रहे हैं। वीडियो ने यूजर्स को दोनों तरह की भावनाओं से भर दिया है - कुछ हंसी के मारे बेहाल हो रहे हैं, तो कुछ को यह अनजानी बातें थोड़ी अजीब लग रही हैं।
क्यों हो रहा है वीडियो वायरल?
यह वीडियो न केवल लड़के की अजीब हरकतों के कारण वायरल हुआ है, बल्कि यह भी एक नया ट्रेंड बनता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के मजेदार और अजीबोगरीब वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। इस वीडियो ने दर्शकों को न केवल हंसी का एक मौका दिया, बल्कि लड़कियों की तरह एक्टिंग करने वाले लड़कों के इस तरह के फैशन को लेकर एक चर्चा भी शुरू कर दी है।