हैवान मामे की काली करतूत! मासूम सी भांजी के साथ लगातार मिटाता रहा अपनी हवस की प्यास, पेट में हुआ तेज दर्द तो...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मामा ने 6 साल की अपनी ही मासूम भांजी को लगातार अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दरिंदगी का खुलासा तब हुआ जब बच्ची को पेट में तेज दर्द हुआ और मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण: 4 दिनों तक डरा-धमकाकर हैवानियत

यह स्तब्ध कर देने वाली घटना कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय आरोपी वसीम खान उर्फ बाबू ने अपनी 6 वर्षीय सगी भांजी को बहला-फुसलाकर अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले तीन से चार दिनों से लगातार इस मासूम के साथ यह घिनौना कृत्य कर रहा था। अपनी करतूत को छुपाने के लिए वह बच्ची को लगातार डराता-धमकाता रहा जिसके कारण मासूम डर के मारे चुप रही।

पेट दर्द से खुला भयावह राज

डर की वजह से बच्ची ने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसके पेट में अचानक असहनीय दर्द शुरू हुआ तो उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर से इलाज के बाद जब मां ने प्यार से बच्ची से पूछताछ की तो मासूम ने रोते हुए अपने साथ हुई सारी आपबीती बताई। अपनी ही बेटी के साथ अपने सगे भाई की इस हैवानियत को सुनकर मां गहरे सदमे में आ गई।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार

गुस्साई और आक्रोशित मां तुरंत अपनी बेटी को लेकर कैमोर थाने पहुंची और आरोपी भाई वसीम खान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन एक्शन लिया। जांच अधिकारी अनिल पांडे ने बताया कि आरोपी वसीम खान उर्फ बाबू के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर कैमोर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News