धर्मेंद्र की निधन के 8 दिन बाद सनी देओल का दर्द छलका, वायरल हुआ पोस्ट पर दिया भावुक रिएक्शन
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के 'ही-मैन' यानि की धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पर्सनल लाइफ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि उनके निधन से उनके फैंस सदमे में हैं। इस दुख की घड़ी में सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र से जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो लगातार साझा किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में एक बेहद यादगार वीडियो ब्यूटी फोटोग्राफर टीना देहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्ट पर धर्मेंद्र के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल ने अपने दुख और पिता के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है, जिससे उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
<
>
बेटे सनी देओल का छलका दर्द
सोमवार को पिता के निधन के करीब आठ दिन बाद सनी देओल ने इस भावुक पोस्ट पर सिर्फ Red Heart Emoji बनाकर रिएक्ट किया। यह प्रतिक्रिया उनके गहरे दुख और पिता के प्रति असीम प्रेम को दर्शाती है।
टीना देहल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, 'इस मैजिक के लिए शुक्रिया... ये जादू हमेशा जिंदा रहेगी।' यह वीडियो वास्तव में मुंबई में देओल परिवार द्वारा आयोजित 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नामक प्रार्थना सभा का था, जिसमें धर्मेंद्र की शानदार विरासत को उनकी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए सेलिब्रेट किया गया था। यह सभा बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में आयोजित की गई थी, जहां इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे, गायक और शुभचिंतक दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया गया।
सनी देओल के अलावा उनके छोटे भाई बॉबी देओल और चचेरे भाई अभय देओल ने भी कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी पोस्ट कर अपने पिता और चाचा को श्रद्धांजलि दी है। इस मुश्किल दौर में देओल परिवार एक-दूसरे का सहारा बना हुआ है और फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।
