Ghibli Style AI Portraits: बिना पैसे खर्च किए ऐसे बनाएं गिब्ली-स्टाइल AI इमेज, इन टिप्स को करें फॉलो

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर Ghibli Style AI Portraits का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी अपनी फोटो को इस खूबसूरत एनीमेशन स्टाइल में बदलना चाहते हैं तो अब बिना पैसे खर्च किए ऐसा कर सकते हैं. एलन मस्क के ग्रोक (Grok) के जरिए आप फ्री में Ghibli स्टाइल AI इमेज बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. Studio Ghibli जापान का एक फेमस एनीमेशन स्टूडियो है जिसने 'Spirited Away', 'My Neighbor Totoro' और 'Princess Mononoke' जैसी शानदार फिल्में दी हैं. इसकी खासियत इसकी यूनिक आर्ट स्टाइल है जो बेहद खूबसूरत और डिटेल्ड होती है. जब से OpenAI ने GPT-4o में फोटो-जेनरेशन अपडेट दिया है, तब से सोशल मीडिया पर Ghibli आर्ट स्टाइल में AI इमेज तेजी से वायरल हो रही हैं.

ग्रोक पर फ्री में उपलब्ध है यह सुविधा

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने X (पहले ट्विटर) के ग्रोक प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई है. ग्रोक एक AI मॉडल है जो यूजर्स को टेक्स्ट, इमेज और अन्य AI जेनरेटेड कंटेंट बनाने में मदद करता है. इस प्लेटफॉर्म पर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के Ghibli Style AI Portraits बना सकते हैं.

कैसे बनाएं Ghibli Style AI Portraits?

अगर आप भी Ghibli स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. ग्रोक साइट पर जाएं

    • X (Twitter) का उपयोग करें और ग्रोक AI को एक्सेस करें.

  2. अपनी फोटो अपलोड करें

    • जिस फोटो को Ghibli स्टाइल में बदलना चाहते हैं, उसे अपलोड करें.

  3. सही प्रॉम्प्ट दें

    • फोटो को AI स्टाइल में बदलने के लिए सही निर्देश दें. उदाहरण के लिए: "Create a Ghibli-style portrait of this person with soft pastel colors, dreamy background, and detailed facial expressions."

  4. इमेज प्रोसेस होने दें

    • AI को कुछ मिनट का समय दें, ताकि वह आपकी इमेज को प्रोसेस कर सके.

  5. फाइनल इमेज डाउनलोड करें

    • आपकी Ghibli स्टाइल इमेज तैयार होते ही आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

बिना चैटजीपीटी सब्सक्रिप्शन के भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Ghibli स्टाइल इमेज बनाने के लिए आपको ChatGPT का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. ग्रोक AI यह सुविधा फ्री में देता है, जिससे यह उन लोगों के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है जो बिना पैसे खर्च किए इस आर्ट फॉर्म को आज़माना चाहते हैं.

AI इमेज क्रिएशन में ध्यान रखने वाली बातें

  • इमेज अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि फोटो अच्छी क्वालिटी की हो.

  • प्रॉम्प्ट में जितनी ज्यादा डिटेल देंगे, इमेज उतनी ही बेहतर बनेगी.

  • अगर पहली बार में सही रिजल्ट न मिले तो प्रॉम्प्ट को थोड़ा बदलकर ट्राई करें.

  • इमेज को एडिट करने के लिए फ्री ऑनलाइन टूल्स जैसे Canva या Fotor का इस्तेमाल कर सकते हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News