फास्टैग गाड़ियों की KVY कराने में कितने पैसै खर्च होते हैं? पढ़ें काम की बात
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सड़कों पर चलते हर वाहन में आज फास्टैग एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। टोल प्लाजा से बिना रुके गुजरने का सबसे आसान तरीका यही है। अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं है तो आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने फास्टैग वाले सभी वाहनों के लिए KYV (Know Your Vehicle) प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है। KYV प्रक्रिया का मकसद है कि आपके वाहन की पूरी जानकारी फास्टैग सिस्टम में सही तरीके से अपडेट हो जाए। इससे टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की रुकावट, डबल कटौती या डेटा मिसमैच जैसी समस्याएं नहीं होंगी।
KYV कराने की लागत
सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में यह होता है कि KYV कराने में कितना खर्च आएगा। आपको जानकर खुशी होगी कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है। न तो किसी बैंक से कोई शुल्क लिया जाता है और न ही फास्टैग जारी करने वाले एजेंट से। इसका उद्देश्य केवल वाहन की जानकारी को सही तरीके से सिस्टम में अपडेट करना है। अगर KYV प्रक्रिया नहीं कराई जाती है तो फास्टैग के इस्तेमाल में परेशानी हो सकती है, इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेना बेहतर रहता है।
यह भी पढ़ें - सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगी PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त
KYV प्रक्रिया कैसे पूरी करें
- सबसे पहले अपने बैंक या फास्टैग प्रोवाइडर के पोर्टल/एप्लिकेशन में लॉगिन करें।
- वहां KYV या Vehicle Verification का विकल्प चुनें।
- स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस शुरू करें।
- गाड़ी की साफ तस्वीरें अपलोड करें, जिसमें फास्टैग विंडशील्ड पर सही जगह पर दिख रहा हो।
- RC की स्कैन कॉपी और मांगी गई अन्य डिटेल भरें।
- सब कुछ पूरा होने के बाद सबमिट करें।
प्रक्रिया की समयावधि
आमतौर पर यह पूरी प्रक्रिया लगभग 7 दिन में बैकएंड में पूरी हो जाती है। अपडेट होने के बाद आपकी जानकारी ईमेल, SMS या पोर्टल/एप में ट्रैक की जा सकती है।
