Pravesh Varma NetWorth: केजरीवाल को हराने वाले नेता के पास कितनी संपत्ति और कारें हैं, जानिए डिटेल
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 02:20 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_18_181714141pravesh.jpg)
नेशनल डेस्क: नई दिल्ली की विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को बड़ा हार का सामना करना पड़ा है। BJP के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3000 से ज्यादा वोटों से हराया है। क्या आप जानते हैं कि प्रवेश वर्मा के पास क्या-क्या है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है?
इतनी संपत्ति के हैं मालिक-
चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति 95 करोड़ रुपये है। उनकी खुद की चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 17 करोड़ 53 लाख रुपये है। इसके अलावा, प्रवेश वर्मा के पास 11 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, और उनकी पत्नी के नाम पर 6 करोड़ 91 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।
इतने लाख हैं देनदार-
नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर काफी कर्ज भी है। उनके ऊपर कुल 62 करोड़ 60 लाख रुपये का कर्ज है। इसमें उनके भाई सिद्धार्थ सिंह से लिया गया 22 करोड़ 59 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी शामिल है। इसके अलावा, उनकी पत्नी के नाम पर 11 करोड़ 45 लाख रुपये का लोन है।
आय के साधन-
चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी आय का स्रोत बिजनेस और समाज सेवा बताया है, जबकि उनकी पत्नी प्राइवेट नौकरी और समाज सेवा करती हैं। उनके पास लगभग 2.2 लाख रुपये नकद हैं और तीन कारें भी हैं। इन कारों में 9 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपये की महिंद्रा XUV शामिल हैं।
72 लाख रुपये का सोना -
वर्मा परिवार के पास करीब 72 लाख रुपये का सोना है। इसमें प्रवेश वर्मा के पास 8.25 लाख रुपये कीमत का 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 45.75 लाख रुपये मूल्य का 1.11 किलोग्राम सोना है। इसके अलावा, उनकी दो बेटियों के पास 12.35 लाख रुपये का 300 ग्राम सोना है और उनके बेटे के पास 6.17 लाख रुपये का 150 ग्राम सोना है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 22 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) भी 22 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। इस बीच, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिलती दिखाई दे रही है। इन रुझानों के आधार पर, बीजेपी का सरकार बनाना लगभग तय माना जा रहा है।