7 साल के बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, जानें वजह

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 01:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी के संदेह में सात साल के एक बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई। इस वीडियो में नाबालिग के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, उसे पीटा जा रहा है।

'पीटीआई' स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करती है। यह घटना नौ जनवरी को पतरातू थाना क्षेत्र की डीजल कॉलोनी में हुई। आरोपी की पहचान बबलू प्रसाद उर्फ ​​टीकाधारी के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को पकड़ा गया। पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "हमने वायरल वीडियो का विश्लेषण करने के बाद मुख्य आरोपी बबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"

पुलिस के अनुसार, पीड़ित के बड़े भाई द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और 'यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण' (पोक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रसाद ने कॉलोनी के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चे को रोका और उस पर पैसे चुराने का आरोप लगाया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News