भारत में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, दलाई लामा के प्रोग्राम में पहुंचे 11 विदेशी कोरोना संक्रमित
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन में कोरोना से मची हाहाकार के बीच भारत ने भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जहां आज से अस्पतालों में बिस्तरों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी। वहीं बिहार में कोरोना का एक बड़ा बम फूटा। दरअसल, बोधगया में 24 दिसंबर को कई विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचे थे। इनमें से एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार और बैंकॉक के हैं। इन सभी विदेशी सैलानियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई, जिसमें सात सैलानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. इन सभी सैलानियों को होटल में आइसोलेट किया गया है।
वहीं, इससे पहले नए दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा समेत हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था। राष्ट्रीय राजधानी में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित होगी।
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र के निर्देशों के बाद, मंगलवार को सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की जाएगी ताकि कोविड प्रबंधन के लिए उनकी तैयारी की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कमी की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा।