भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 02:45 AM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु के मदुरै जिले में उसिलामपट्टी के पास कुंजमपट्टी में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। इस हादसे में तीन अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि हादसा के समय पीड़ति सड़क पार कर रहे थे। मृतकों में एक वर्षीय बच्चा भी शामिल है और घायलों में एक वर्षीय बच्ची भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए उसिलामपट्टी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पीड़तिों की पहचान जोथिका, लक्ष्मी, पांडी सेल्वी और एक वर्षीय बच्चा प्रहलादन के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान जयपंडी, करुपयी और कावियाज़निी (1) के रूप में हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज गति से गाड़ी चला रहा कार का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पार करते समय उन्हें टक्कर मार दी। उसिलामपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।