दिल्ली में दर्दनाक हादसा, मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 फ्लाईओवर के पास मजदूरों को ले जा रहे एक टेम्पो के पलटने से बुधवार अपराह्न दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब 22 मजदूरों को निजामुद्दीन से मानेसर ले जा रहे वाहन का पिछला टायर फट गया। मृतकों में 26 वर्षीय महिला रंजीत और उसकी बेटी शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका सेक्टर-नौ और द्वारका सेक्टर 20/21 के बीच सड़क पर एक घातक दुर्घटना के बारे में अपराह्न तीन बजकर 54 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 58 मिनट पर द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-23 फ्लाईओवर के पास दुर्घटना के बारे में एक और सूचना मिली।

सभी घायलों को द्वारका के सेक्टर-नौ स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में रंजीत और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। शेष यात्रियों की चिकित्सकीय जांच की गई है और वे खतरे से बाहर हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News