गृहमंत्री अमित शाह भरतपुर में भाजपा के बूथ महासम्मेलन को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 05:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के भरतपुर जिले में बूथ महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर ढाई बजे भरतपुर कॉलेज मैदान में पार्टी के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। 
PunjabKesari
वायुसेना प्रमुख आईएएफ विरासत केंद्र की प्रगति की करेंगे समीक्षा  
वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वीआर चौधरी शनिवार को यहां भारतीय वायुसेना (आईएएफ) विरासत केंद्र का दौरा करेंगे और इसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वायुसेना प्रमुख विरासत केंद्र की स्थापना से संबंधित टीम से भी बातचीत करेंगे और इसके उद्घाटन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे।

ममता-अभिषेक पर अमित शाह का तीखा हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दीदी-भतीजा' (ममता-अभिषेक) के कथित अपराधों को दूर करने का एकमात्र तरीका राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाना है।

केरल को वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी, भाजपा ने किया जश्न मनाना शुरू
केरल को जल्द ही केंद्र से एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल नेतृत्व ने शुक्रवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राज्य में आने पर बड़ी घोषणा करेंगे। 

बिजली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल कार्यालय में नए सिरे से खींचतान 
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि शुक्रवार से शहर के करीब 46 लाख लोगों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी क्योंकि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अभी तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की फाइल को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, उपराज्यपाल के कार्यालय ने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए बिजली सब्सिडी विस्तार को सक्सेना ने मंजूरी दे दी है और दावा किया कि आतिशी झूठे आरोप लगा रही हैं।

कांग्रेस के कारण मेरे जैसा गरीब आदमी सांसद, विधायक बन सका: खरगे 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की वजह से उनके जैसा सामान्य पृष्ठभूमि का व्यक्ति विधायक और सांसद बन सका। तेलंगाना के मंचेरियल में शुक्रवार रात ‘जय भारत सत्याग्रह सभा' को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी उनके जैसे ‘गरीब व्यक्ति' को प्रोत्साहित नहीं करतीं तो वह जन प्रतिनिधि नहीं बन पाते। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर दिया जो बड़ी जिम्मेदारी है। 

राहुल गांधी खाली कर रहे हैं सरकारी घर, 10 जनपथ शिफ्ट हो रहा सामान
पूर्व लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनका सामान मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ शिफ्ट किया जा रहा है। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था। नोटिस में राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी आवास खाली करने को कहा गया था। 

Twitter पर अब 10,000 कैरेक्टर्स में करें ट्वीट, बोल्ड और इटैलिक फंक्शन की भी सुविधा
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ‘twitter blue' यूजर्स के लिए ट्वीट में अक्षरों की अधिकतम संख्या 10,000 तक बढ़ा दी है और बोल्ड एवं इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फंक्शन भी पेश किया है। उसने अपने ट्विटर राइट अकाउंट पर कहा, ‘‘हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट की अनुमति देता है। इन नई सुविधाओं का उपयोग करने के वास्ते ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें।

अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर कंगना रनौत ने की यूपी CM की जमकर तारीफ  
माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उनके साथी गुलाम का गुरूवार को झांसी में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सरकार के इस कड़े एक्शन पर काफी खुश दिखी और उन्होंने  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "माफिया को मिट्टी में मिलाने" के लिए जमकर तारीफ की है।

महुआ मोइत्रा ने बीजेपी नेता को लिया आड़े हाथों, कहा- 'हमारे कपड़े नहीं, आपकी सोच गंदी है' 
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने महिलाओं पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर पलटवार किया है। महुआ मोइत्रा ने कहा हमारे कपड़े नहीं, आपकी सोच गंदी है। कुछ दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कहा थाकि ‘‘गंदे कपड़े'' पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। इस टिप्पणी के लिए विजयवर्गीय को अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News