ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला: हिसार पुलिस का बड़ा बयान, ''आतंकियों से कोई सीधा कनेक्शन नहीं''
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उन पर पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIO) के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का आरोप है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि किस प्रकार की सूचनाएं शेयर की गईं।
जांच में अब तक क्या मिला?
पुलिस ने पांच दिन की रिमांड के दौरान हिसार पुलिस को अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे यह पता चल सके कि ज्योति मल्होत्रा किसी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के संपर्क में थी। हिसार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी तक सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक उसकी पहुंच होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
इस बीच, मीडिया में चल रही विभिन्न अफवाहों हिसार पुलिस ने विराम लगाते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है। मीडिया से भ्रामक खबरों से बचने और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही खबरें चलाने का अनुरोध किया है।
फेक खबरों पर स्पष्टीकरण-
हिसार पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ज्योति मल्होत्रा से एक लैपटॉप और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। कुरुक्षेत्र की हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
पुलिस ने फेक खबरों को लेकर भी मीडिया को आगाह किया। विज्ञप्ति में कहा गया कि अनुसंधान के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर बहुत सी तथ्यहीन खबरें चल रही हैं। ऐसी खबरें न केवल जांच को प्रभावित करती हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सीधा असर डालती हैं।
पुलिस ने कुछ अफवाहों का खंडन करते हुए यह भी स्पष्ट किया-
- पूरे मामले की जांच हिसार पुलिस कर रही है और आरोपी हिसार पुलिस की हिरासत में है। किसी भी संस्था को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई है।
- आरोपी की वॉट्सऐप चैट के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।
- आरोपी की डायरी या उसके सार्वजनिक किए जा रहे पन्ने पुलिस के पास नहीं हैं।
- आरोपी की बैंक डिटेल्स हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
- आरोपी PIO के संपर्क में थी, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपी आतंकवादी संगठन के संपर्क में थी।
- आरोपी की PIO से शादी या धर्म परिवर्तन का कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है।