खुलासा: पाकिस्तान एयर फोर्स अधिकारी की पत्नी के साथ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के निकले गहरे कनेक्शन!
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, और अब इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति के पाकिस्तान से कनेक्शन के कई सबूत सामने आ रहे हैं, जिनसे उसकी संदिग्ध गतिविधियों का पर्दाफाश हो रहा है।
हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के सरगोधा शहर में पाकिस्तान एयर फोर्स के एक अधिकारी की पत्नी के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा, ज्योति के अन्य यूट्यूबर के साथ भी पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन पाए गए हैं। इनमें से एक यूट्यूबर 'डॉक्टर यात्री' है, जो पिछले साल पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में भी शामिल हुआ था। इस यूट्यूबर का पाकिस्तान के साथ गहरा कनेक्शन सामने आ चुका है, और जैसा कि ज्योति के मामले में देखा गया, वो भी पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।
गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता का भी ज्योति के साथ संबंध सामने आया है। दोनों की मुलाकात पाकिस्तान स्थित दूतावास में हुई थी, और दोनों एक साथ तस्वीरों में दिखाई दिए हैं। ज्योति ने बताया कि उनके दादा मुलतान और दादी बहावलपुर से हैं, जो पाकिस्तान के प्रमुख शहर हैं। इसके अलावा, ओडिशा की प्रियंका सेनापति के साथ भी ज्योति की तस्वीर सामने आई है। प्रियंका के साथ ज्योति पाकिस्तान सहित कई अन्य जगहों की यात्रा कर चुकी हैं और दोनों ने कई ब्लॉग्स पर एक साथ काम किया है।
ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा और वीजा के सिलसिले में पाकिस्तान हाई कमीशन से भी जुड़ी जानकारी सामने आई है। यहां तक कि, पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक कर्मचारी, एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह पता चला कि दानिश को भारत सरकार ने 'परसोना नॉन ग्राटा' घोषित किया है।
अब ज्योति पर यह आरोप भी है कि उसने पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारी भेजी। ज्योति का यूट्यूब चैनल "ट्रैवल विद जो" के नाम से चलता है, जिसमें 3 लाख 77 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उसकी भारी संख्या में फॉलोइंग है। ज्योति के मामले में लगातार सामने आ रहे नए तथ्यों ने इस मामले को और अधिक पेचिदा बना दिया है, और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब इस जासूसी कांड की गहरी जांच कर रही हैं।