पाकिस्तानी उच्चायोग से संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा, डायरी में लिखा- ''पाकिस्तान के लोगों ने बहुत प्यार दिया''

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े कई बड़े और हैरानीजनक खुलासे हो रहे हैं। NIA की टीम ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंधों की गहराई से जांच कर रही है और उससे लगातार पूछताछ जारी है। NIA को जांच के दौरान ज्योति के घर से एक डायरी मिली है। इसमें उसने अपनी पाकिस्तान यात्रा और भारत लौटने का जिक्र है।

डायरी में पाकिस्तान यात्रा का विस्तृत वर्णन

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति की डायरी में 10 दिनों की पाकिस्तान यात्रा से भारत लौटने का जिक्र है। डायरी में लिखा है कि इस दौरान उन्हें पाकिस्तान के लोगों से बहुत प्यार मिला। ज्योति ने यह भी जिक्र किया है कि उनके 'सब्सक्राइबर' और 'दोस्त' भी उनसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिले दो दिन उन्हें कम लगे।

PunjabKesari

"पागल और रंगीन" बताया पाकिस्तान को

ज्योति मल्होत्रा ने अपनी डायरी में पाकिस्तान को "पागल और रंगीन" बताया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि पड़ोसी देश में उनके अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। डायरी में एक एंट्री में ज्योति ने पाकिस्तानी अधिकारियों से एक अनोखी विनती भी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान के मंदिरों की रक्षा करने और भारतीयों को उनके उन परिवारों से मिलने देने का आग्रह किया था, जिनसे वे 1947 के विभाजन के दौरान अलग हो गए थे। यह पहलू जांच एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है।

दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के कर्मचारी से संपर्क

हरियाणा पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ लगातार संपर्क में थीं। हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि मल्होत्रा ने दानिश के संपर्क में होने की बात कबूल की है। दानिश पर आरोप है कि वह ज्योति को अपनी 'संपत्ति' के रूप में विकसित कर रहा था, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ जासूसी गतिविधियों में कर सके। दानिश को अब भारत द्वारा "अवांछित व्यक्ति" (persona non grata) घोषित कर दिया गया है और उसे देश छोड़ना पड़ा है।

PunjabKesari

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और आरोप

'ट्रैवल विद जो' नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसे 16 मई को हिसार स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था। ज्योति मल्होत्रा पर शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 (जो जासूसी और संवेदनशील जानकारी साझा करने से संबंधित हैं) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह एक गंभीर मामला है और NIA इसकी तह तक जाने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News