IIT वाले बाबा अभय सिंह को लेकर उनके स्कूल संचालक ने किया बड़ा खुलासा, दिया ये सुझाव
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर "आईआईटियन बाबा" के नाम से मशहूर अभय सिंह के स्कूल तक पहुंचने की खबर अब सुर्खियों में है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक यह पता चल चुका है कि अभय सिंह ने अपनी प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई डीएच लारेंस स्कूल से की थी और उसके बाद ही उन्होंने आईआईटी तक का सफर तय किया। स्कूल के संचालक रमेश रोहिला ने अभय सिंह के स्कूल जीवन के बारे में विस्तार से बताया।
यह भी पढ़ें:
Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका, महंगा हुआ ये पॉपुलर प्लान
डेब्यू मैच में मचाया तहलका, 5 रन देकर लिए 5 विकेट... भारत ने 2.5 ओवर में जीता मैच
15 मिनट तक नहीं खुला एंबुलेंस का दरवाजा, मरीज ने अंदर ही तोड़ दिया दम
अभय सिंह के बारे में क्या कहा स्कूल संचालक ने?
रमेश रोहिला ने बताया कि अभय सिंह उनका अब तक का सबसे होनहार छात्र था। वह हमेशा अपनी पढ़ाई में अव्वल रहता था और उसे हर विषय में 92 से 98 प्रतिशत अंक मिलते थे। साइंस में उसकी पकड़ काफी मजबूत थी और वह स्कूल में आयोजित होने वाली साइंस एग्जीबिशन में भी हिस्सा लिया करता था।
माता-पिता पर लगाए गए आरोप निराधार
रमेश रोहिला ने अभय द्वारा अपने माता-पिता पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि अभय के माता-पिता हमेशा स्कूल की मीटिंग्स में शामिल होते थे और कभी ऐसा नहीं लगा कि अभय को कोई परेशानी है या वह अध्यात्म की ओर जाना चाहता है। स्कूल संचालक ने कहा कि अभय की सफलता उसके अच्छे संस्कारों की वजह से ही संभव हुई थी।
अभय के वैराग्य पर क्या कहा?
रमेश रोहिला ने अभय के अध्यात्म की ओर रुझान को एक अच्छा कदम बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अभय द्वारा सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता पर लगाए गए आरोपों से वह सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ माता-पिता से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों की भलाई ही चाहते हैं।
रमेश रोहिला का अभय को सुझाव
उन्होंने यह भी कहा कि अभय को अभी अपनी जीवन की दिशा तय करने में मदद की आवश्यकता है। कई ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अध्यात्म के माध्यम से समाज को नई दिशा दी और वे आज करोड़ों लोगों के आदर्श बन गए हैं। रमेश रोहिला ने अभय को भी इसी दिशा में आगे बढ़ने का सुझाव दिया और कहा कि वह देश और समाज को नई दिशा देने पर ध्यान केंद्रित करें, लेकिन बेबुनियाद आरोप न लगाएं।