'मुझे अपनी गोद में बैठाता था' इस फेमस एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर  ऐसा दावा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।  एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा कि साउथ में कॉन्ट्रेक्ट में हमेशा कॉम्प्रोमाइज करने की बात लिखी होती है। एक्ट्रेस ने कहा, 'आपको समझौता करना पड़ता है... ऐसा हर जगह होता है। कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि आपको स्पॉट बॉय को छोड़कर हीरो, निर्देशक, निर्माता हर किसी के साथ कॉम्प्रोमाइमज करना होगा। बिना कॉम्प्रोमाइज इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल है। मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं।'

 इसी इंटरव्यू में चाहत ने उनके साथ बचपन का एक किस्सा भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया,  'बूढ़े लोगों को गलत तरीके से छूने की गंदी आदत होती है। उन्होंने कहा, 'यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं बहुत छोटी थी। मेरे सोसायटी में एक चाचा मुझे अपनी गोद में बैठाते थे, जिसके बाद वह मुझे गलत तरीके से छूते थे।'

इसके अलावा, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो बुजुर्ग चाचा उन्हें चॉकलेट देते थे और उस समय उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आताथा कि क्या हो रहा है। उन्हें लगा कि वह बच्चों के साथ रहना पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'दो साल पहले मुझे पता चला जब मैं अपनी बचपन की दोस्त से मिली। उसने मुझे किसी के बारे में बताया। उस लड़की ने उस अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। तब मुझे एहसास हुआ कि वह चाचा भी जो करता था वह गलत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News