Public Holiday: स्कूल से लेकर बैंक तक सब बंद! 18 अप्रैल के बाद फिर 3 दिन छुट्टी
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल 18 अप्रैल 2025 को देशभर में गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह दिन ईसाई धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवकाश के चलते शुक्रवार के साथ-साथ शनिवार (19 अप्रैल) और रविवार (20 अप्रैल) को भी छुट्टी मिलने से लोगों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। यह मौका परिवार के साथ समय बिताने और कहीं घूमने-फिरने की अच्छी योजना बनाने के लिए बेहतरीन है।
देशभर में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
गुड फ्राइडे को देश के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। खासकर केरल, गोवा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में यह अवकाश व्यापक रूप से लागू होगा। हालांकि छुट्टी की पुष्टि के लिए अभिभावकों और छात्रों को अपने संबंधित संस्थानों से जानकारी जरूर लेनी चाहिए। कई निजी स्कूल भी इस दिन अवकाश घोषित करते हैं, जिससे छात्रों को भी राहत मिलती है।
बैंक, बाजार और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 18 अप्रैल को देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इस दिन वित्तीय संस्थानों और कॉर्पोरेट दफ्तरों में भी कामकाज ठप रहेगा। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी कार्य 17 अप्रैल तक निपटा लें।
सरकारी दफ्तरों में अवकाश, लेकिन जरूरी सेवाएं जारी
केंद्र और राज्य सरकारों ने गुड फ्राइडे पर अपने-अपने कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि, स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस, दमकल और आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी। नागरिकों को किसी भी जरूरी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी।
धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण दिन, चर्चों में विशेष प्रार्थना
गुड फ्राइडे का दिन ईसाई समुदाय के लिए बेहद पवित्र होता है। इस दिन देशभर के चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं, जुलूस और चिंतन के आयोजन होते हैं। लोग उपवास रखते हैं और प्रार्थना करते हैं। वहीं, ईस्टर संडे (20 अप्रैल) को यीशु मसीह के पुनरुत्थान की खुशी में विशेष समारोह आयोजित होते हैं। इस अवसर पर समाज में शांति और सद्भाव का संदेश भी दिया जाता है, जिसमें अन्य धर्मों के लोग भी हिस्सा लेते हैं।
छुट्टियों की प्लानिंग के लिए सुनहरा मौका
तीन दिन की छुट्टियों की यह श्रृंखला उन लोगों के लिए शानदार अवसर है जो परिवार संग कहीं बाहर जाने या आराम करने की योजना बना रहे हैं। पर्यटक स्थलों और धार्मिक जगहों पर भीड़ बढ़ सकती है, ऐसे में यात्रा की पूर्व तैयारी जरूरी है।