तहव्वुर राणा को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, अमेरिका ने शेयर कर दी चौंकाने वाली जानकारी, NIA भी हैरान
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 08:08 AM (IST)

नेशलन डेस्क: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका ने भारत को ऐसी जानकारी दी है, जिसे जानकर जांच एजेंसियों के होश उड़ गए। अमेरिका के न्याय विभाग ने तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भारत को सौंपी है। इसमें उन्होंने 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को 'हीरो' बताया और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने की मांग की थी। भारत लाए जाने के बाद NIA ने तहव्वुर राणा से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन वह किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा। एजेंसियों का मानना है कि राणा हमले की साजिश से जुड़ी कई अहम बातें जानता है, लेकिन जानबूझकर चुप्पी साधे है।
हेडली के साथ बातचीत में किया खुलासा
अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, राणा और हेडली भारतीय सेना द्वारा मारे गए 9 पाकिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च वीरता सम्मान ‘निशान-ए-हैदर’ देने की बात कर रहे थे। इस बातचीत में उन्होंने उन आतंकियों को ‘देश के लिए शहीद’ कहा।
स्पेशल विमान से लाया गया भारत
64 वर्षीय तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के बाद NIA ने उसे 18 दिन की कस्टडी में लिया। अब उसे जल्द ही मुंबई ले जाया जाएगा, जहां वह ऑर्थर रोड जेल में रहेगा – उसी कोठरी में जिसमें कभी अजमल कसाब बंद था।
सुरक्षा व्यवस्था टॉप लेवल पर
राणा को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। NIA उसके हर मूवमेंट पर नज़र रख रही है। दिल्ली से मुंबई तक उसे कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जाएगा। एजेंसियां यह भी जानना चाहती हैं कि कहीं वह भारत में और किसी स्लीपर सेल से जुड़ा तो नहीं है।