प्रेग्नेंट मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सारा सच आ गया सामने
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:40 AM (IST)

नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। आरोपी पत्नी मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि के बाद उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्टसामने आई है, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान हत्या से पहले ही गर्भवती थी, जिससे अब यह सवाल उठने लगा है कि उसके पेट में पल रहा बच्चा आखिर किसका है? क्या ये बच्चा मृतक पति सौरभ का है या फिर उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का? अब ये मामला सिर्फ हत्या का नहीं, मातृत्व और पहचान के रहस्य में भी उलझता जा रहा है।
जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाई गई मुस्कान
शुक्रवार को मुस्कान को कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया। यह कदम उसकी बिगड़ी तबीयत के चलते लिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान को करीब दो घंटे तक जेल से बाहर रखा गया और उसके स्वास्थ्य की पूरी जांच की गई।
जेल मैन्युअल के अनुसार, अगर जेल में किसी महिला कैदी का बच्चा होता है तो वह 6 साल तक मां के साथ जेल परिसर में रह सकता है। इस बीच सौरभ के भाई राहुल ने मीडिया से कहा, "अगर बच्चा हमारे भाई सौरभ का है तो हम उसे स्वीकार करेंगे और उसकी परवरिश करेंगे। लेकिन अगर वह किसी और का है तो हम उससे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे।"
डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि गर्भ में पल रहा बच्चा आखिर किसका है। पुलिस अब कानूनी प्रक्रिया के तहत मुस्कान के अजन्मे बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
हत्या की पूरी साजिश
मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की। लंदन से लौटे सौरभ को धोखे से मारकर उसके शव के टुकड़े ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिए गए थे। हत्या के बाद मुस्कान अपनी 5 साल की बेटी को मायके छोड़ हिमाचल साहिल के साथ घूमने चली गई थी। पुलिस ने बाद में दोनों को गिरफ्तार किया।