हिमाचल: सोलन के परवाणू में रोपवे खराब होने से टूरिस्ट हवा में फंसे, 8 को बचाया...3 का रेस्क्यू जारी
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आने से बीच हवा में करीब 11 टूरिस्ट फंस गए। फिलहाल 8 टूरिस्ट को बचा लिया गया है जबकि तीन का रेस्क्यू जारी है।
#himachalpradehs के #solan परवानू में टुरिस्ट प्लेस टिम्बर ट्रेल में फँसी ट्राली. रोप वे की ट्राली अटकी, 8 में 1 टुरिस्ट को किया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी#timbertrail #parvanu @CMOFFICEHP @jairamthakurbjp @himachalpolice @hp_tourism @INCHimachal @BJP4Himachal @AAPHimachal_ pic.twitter.com/SBYk3bS0WO
— Sunil K Himachali (@sunilkhimachali) June 20, 2022
रोपवे में आई तकनीकी खराबी
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच में अटक गई जिसके कारण ट्राली में मौजूद पर्यटक हवा में ही फंस गए। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए दूसरी ट्राली भेजी गई। वहीं रोपवे की भी सर्विस की जा रही है। केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुकी है। पर्यटकों ने कहा कि रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
#WATCH Cable car trolly with tourists stuck mid-air at Parwanoo Timber Trail, rescue operation underway; tourists safe#HimachalPradesh pic.twitter.com/mqcOqgRGjo
— ANI (@ANI) June 20, 2022