बड़ा हादसा: मुहर्रम के जुलूस पर गिरी हाईटेंशन की तार, एक की मौत, 24 से ज्यादा झुलसे
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में शनिवार को मुहर्रम की नौवीं के अखाड़ा जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस के दौरान बिजली का ओवरहेड तार गिर गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत
मृत युवक की पहचान मो. मेराज (25) के रूप में हुई है, जो ककोढ़ा गांव निवासी फैज रहमत रिजवान का पुत्र था। घायल अवस्था में उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएमसीएच में घायलों का इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी इमरजेंसी वार्ड पहुंचीं और डॉक्टरों की एक टीम को इलाज में लगाया गया। अब तक वहां छह घायलों को भर्ती किया गया है। इनमें से कुछ की पहचान इस प्रकार हुई है:
- कमरे आलम (18), पिता हैदर अली
- मो. बिस्मिल, पिता मो. मंसूर आलम
- मो. शमीम (13), पिता मो. मकसूद
- मो. हारून, पिता फकीर मोहम्मद
- आयशा खातून, पति मुमताज नद्दाफ
- सदीना खातून, पति मो. इरफान
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शी मो. ईशा के अनुसार, जब जुलूस निकल रहा था, उसी दौरान एक बांस का डंडा बिजली के तार से सट गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। चिंगारी निकलते ही तार टूटकर भीड़ पर गिर पड़ा। साथ ही नजदीकी ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया
घायलों को पहले तारडीह सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, फिर वहां से डीएमसीएच और निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।
प्रशासन मौके पर सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और बाकी घायलों का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।