Road Accident: तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौ+त

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के धार जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बदनावर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम बामनसुता के पास रात करीब 11 बजे हुआ जब एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि मलबे में फंस गए लोग

हादसे की टक्कर इतनी तेज थी कि कार और पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिससे उसमें सवार लोग फंस गए। बचाव कार्य के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी ताकि शवों को बाहर निकाला जा सके। घायलों को बदनावर के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: Holi पर दिल्ली में बदलेगा मौसम! गुजरात में गर्मी का प्रकोप जारी

 

मृतकों और घायलों की पहचान जारी

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले लोग मंदसौर, रतलाम और जोधपुर के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों और घायलों की पूरी पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें: 24 साल के बाद पिता से मिला बेटा, वायरल Video ने लोगों को किया भावुक

 

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शुरुआती रिपोर्ट में तेज रफ्तार और टैंकर चालक की लापरवाही हादसे का कारण मानी जा रही है। पुलिस टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

वहीं इस सड़क दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से बहाल किया। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार भारी वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत को दर्शाती है। प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News