इस राज्य में अलर्ट का सायरन! स्कूल बंद, परीक्षा पोस्टपोन, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर अब राजस्थान तक पहुंच गया है। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद राजस्थान के सभी सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जोधपुर एयरपोर्ट सील, स्कूलों में ताला

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने आज दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आने या जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सीमा से सटे बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। आज इन जिलों में होने वाली सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को अगले आदेश तक अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

BSF मुस्तैद, आम जनता से शांति की अपील

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान के बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। आंतरिक सुरक्षा को लेकर स्थानीय एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं और आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: यात्रियों को बड़ा झटका, एयर इंडिया ने इन 9 शहरों की उड़ानें की रद्द, एडवाइजरी की जारी

 

खाजूवाला से बहावलपुर तक कार्रवाई

भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के खाजूवाला और अनूपगढ़ से लगभग 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर मिसाइल गिराकर उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक: रातों-रात मचाई तबाही, इन घातक मिसाइलों का किया इस्तेमाल

 

जश्न का माहौल

एयर स्ट्राइक की खबर मिलते ही सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने खुशी का इजहार किया। अल सुबह सैकड़ों युवाओं ने बाड़मेर शहर के मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़े और भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह दर्शाता है कि पहलगाम हमले के बाद लोगों में कितना गुस्सा था और वे इस जवाबी कार्रवाई से कितने खुश हैं।

वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत PoK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की पुष्टि की है जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News