School Holidays: इस राज्य में सर्दी का टार्चर, 14 जिलों में स्कूल बंद, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टियों का ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:53 AM (IST)
Rajasthan School Holidays : राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शीतलहर (Cold Wave) के प्रकोप को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर मौत का तांडव देखने को मिल रहा है वहीं कड़ाके की सर्दी की वजह से सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
स्कूलों में अवकाश और समय में बदलाव
जिला कलेक्टरों ने बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए प्राथमिक कक्षाओं में 2 से 5 दिन तक की छुट्टी घोषित की है:
-
जयपुर: कक्षा 5वीं तक 10 जनवरी तक और कक्षा 6 से 8 तक 8 जनवरी तक अवकाश।
-
सीकर व चूरू: कक्षा 8वीं तक 10 जनवरी तक छुट्टी। सीकर में बड़ी कक्षाओं का समय सुबह 11 बजे से।
-
कोटा व झालावाड़: आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 जनवरी तक और स्कूलों में 10 जनवरी तक अलग-अलग श्रेणियों में अवकाश।
-
अन्य जिले: अजमेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और भरतपुर में भी 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं।
कोहरे का कहर: दो बड़े हादसों में 6 की जान गई
घने कोहरे के कारण राज्य की सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है जिससे दो भीषण हादसे हुए:
-
रींगस-खाटू मार्ग: श्रद्धालुओं की कार और एक सवारी गाड़ी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो घायल हैं।
-
जालोर हादसा: रविवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तापमान में भारी गिरावट और पाले का खतरा
मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में रात का पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।
-
न्यूनतम तापमान: वनस्थली (4.1°C), माउंट आबू (4.4°C), और सीकर (5.5°C) सबसे ठंडे रहे।
-
फसलों को नुकसान: दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र की डॉ. रानी सक्सेना ने चेतावनी दी है कि यदि पारा 5 डिग्री से नीचे रहता है तो पाले (Frost) के कारण सरसों और गेहूं की फसल खराब हो सकती है।
20 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित 20 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इन इलाकों में घने कोहरे के साथ-साथ 'कोल्ड डे' (Cold Day) की स्थिति बनी रहेगी।
