School Closed: 5वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद, IMD का 6 दिनों का कोल्ड डे अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पटना समेत पूरे बिहार में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।

हालांकि, पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन उनके लिए समय में बदलाव किया गया है। इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। वहीं, प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए चल रही विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।

ठंड से राहत नहीं, इसलिए बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

पटना के जिलाधिकारी ने अत्यधिक ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले प्रशासन ने 2 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन मौसम में कोई सुधार नहीं होने के कारण अब यह अवधि बढ़ा दी गई है। पटना के अलावा बिहार के कई अन्य जिलों- जैसे बांका, मुजफ्फरपुर सहित ठंड से ज्यादा प्रभावित इलाकों में भी आठवीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

6 दिनों का कोल्ड डे अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राज्य के लिए अगले 6 दिनों का कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शनिवार को बिहार के 7 जिलों में शीत दिवस और घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। इनमें गोपालगंज, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया शामिल हैं, जहां कुछ स्थानों पर दिनभर ठंड और धूप की कमी बनी रह सकती है। उत्तर बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है।

कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, विजिबिलिटी शून्य तक

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में गया में न्यूनतम दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच गई, जिसके चलते सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आने वाले 7 दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं। पूर्वानुमान के अनुसार, 3 जनवरी को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा। वहीं 4 जनवरी को पश्चिमी और उत्तर-मध्य जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है। 5 से 7 जनवरी के बीच राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भी घने कोहरे का असर दिखने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News