School Holidays Extended: उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के दोहरे प्रहार ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी 'कोल्ड वेव' अलर्ट और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली-NCR समेत कई पड़ोसी राज्यों ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

राज्यवार छुट्टियों का नया शेड्यूल:
दिल्ली और हरियाणा:
इन दोनों राज्यों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए विंटर वेकेशन को 15 जनवरी 2026 तक विस्तार दिया गया है। अब छात्र 16 जनवरी से स्कूल लौटेंगे।

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशानुसार, राज्य के सभी स्कूल (प्री-नर्सरी से 12वीं तक) अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। 14 जनवरी से कक्षाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद और मथुरा जैसे जिलों में कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। कुछ जिलों में ऊपरी कक्षाओं के समय में भी बदलाव किया गया है।

राजस्थान: जयपुर और जालोर जैसे क्षेत्रों में फिलहाल 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश है, जिसकी समीक्षा ठंड बढ़ने पर दोबारा की जा सकती है।

अन्य क्षेत्र: बिहार के विभिन्न जिलों और त्रिपुरा में भी प्रशासन ने स्थानीय मौसम को देखते हुए अवकाश बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी
IMD के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कोहरे की चादर और घनी होगी। विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन ने अभिभावकों को सलाह दी है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें और बेहद जरूरी होने पर ही सुबह के समय घर से बाहर निकलें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News