यहां बच्चों को सिखाया जाता है 'नागिन डांस', शिक्षक बनते हैं 'सपेरा'

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर नाग और नागिन का डांस पर खूब वायरल हो रहा है। यह कोई और नहीं बल्कि शिक्षक और शिक्षिका हैं जो प्रशिक्षण शिविर में ठुमके लगा रहे हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद  एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है और दो अन्य को नोटिस दिया गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार राजस्थान के जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें शिक्षक ट्रेनिंग छोड़कर ठुमके लगाते दिखाई दिए। शिक्षकों की यह हरकत किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह शिक्षक और शिक्षिका जमीन पर लेटकर नागिन डांस कर रहे हैं।  साथ खड़े दूसरे शिक्षक इसे देखकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

इस मामले का वीडियो जब जिला शिक्षा अधिकारी (जालोर) तक प​हुंचा तो उन्होंने तुरंत संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग को जानकारी दीफ इसके बाद मास्टर ट्रेनर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. वहीं अन्य शिक्षकों की रिपोर्ट बनाकर पेश करने को कहा गया है। इस घटना की जांच की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को सौंपी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News