Sip investment: 5000 रुपये की SIP से बन जाएंगे करोड़पति... देखें पूरा कैलकुलेशन
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 11:35 AM (IST)
नेशनल डेस्क: SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश का एक ऐसा साधन है, जो छोटे निवेशकों के लिए भी करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है। इसके तहत आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश कर सकते हैं, जो समय के साथ बढ़कर बड़ा फंड बनाती है। यहां जानिए 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की SIP पर कबतक आप करोड़पति बन सकते हैं। दिसंबर 2024 तक म्यूचुअल फंड से जुड़े फोलियो की संख्या बढ़कर 22.50 करोड़ हो गई है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता का सबूत है।
अगर आप भी SIP के जरिए निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की मंथली SIP पर आप कितने समय में करोड़पति बन सकते हैं।
1,000 रुपये की SIP से कब बनेंगे करोड़पति?
अगर आप हर महीने 1,000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और इसे हर साल 10% बढ़ाते हैं, तो 12% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से 31 साल में यह राशि 1.02 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस दौरान आपका कुल निवेश 21.83 लाख रुपये होगा, जबकि 79.95 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
2,000 रुपये की SIP पर करोड़पति बनने में कितना समय लगेगा?
हर महीने 2,000 रुपये की SIP के साथ, जिसे हर साल 10% बढ़ाया जाए और 12% का औसत रिटर्न मिले, तो 27 साल में आप 1.15 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। इसमें आपका कुल निवेश 29.06 लाख रुपये होगा और 85.69 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
3,000 रुपये की SIP से कैसे बनेंगे करोड़पति?
3,000 रुपये की मंथली SIP के साथ, जिसे हर साल 10% बढ़ाया जाए और 12% का औसत रिटर्न मिले, तो 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये का फंड जमा होगा। इस दौरान आपका कुल निवेश 31.86 लाख रुपये होगा और 78.61 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
5,000 रुपये की SIP से करोड़पति बनने का समय
अगर आप हर महीने 5,000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और इसे हर साल 10% बढ़ाते हैं, तो 12% वार्षिक रिटर्न के आधार पर 21 साल में आप 1.16 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। इसमें 38.40 लाख रुपये का कुल निवेश और 77.96 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
SIP के जरिए निवेश की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह अनुशासन और दीर्घकालिक योजना को प्रोत्साहित करता है। थोड़ी सी प्लानिंग और संयम के साथ आप भी अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।