खेत में सफाई के दौरान युवक ने JCB से कुचला नाग, शव को देख गुस्से में आई नागिन और फिर....

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के ग्राम छितरी में एक दिलचस्प और भावनात्मक घटना सामने आई है। यहां एक किसान के खेत में जेसीबी से सफाई के दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन के जोड़े को गंभीर चोटें आईं। इस घटना में नाग की मौत हो गई जबकि नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई और वह दो घंटे तक अपने मृत साथी के पास विलाप करती रही।

घटना का विवरण

यह घटना तब हुई जब करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव के बेटे राजू ने अपने खेत में सफाई करवाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया। सर्दी के मौसम में जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन के जोड़े की सफाई के दौरान अचानक जेसीबी मशीन ने उन्हें जख्मी कर दिया। जहां नाग की मौत हो गई वहीं नागिन को गंभीर चोटें आईं। नाग की मौत के बाद नागिन ने अपनी भावनाओं का इज़हार करते हुए अपने मृत साथी के पास दो घंटे तक विलाप किया। वह बार-बार फन फैलाकर गुस्से और दुख में बैठी रही।

सर्प मित्र की मदद

इस घटना के बाद मौके पर सर्प मित्र सलमान खान को बुलाया गया। सलमान ने नाग को उठाने की कोशिश की लेकिन गुस्साई नागिन ने उसे रोक दिया। इसके बाद सलमान ने धैर्य दिखाते हुए नागिन को पानी पिलाया और उसकी चोटों पर इलाज किया। उन्होंने नागिन को ठीक करने के लिए हल्दी आदि का प्रयोग किया और उसे सामान्य किया।

नाग का अंतिम संस्कार

चोटिल नागिन को सलमान ने जंगल में छोड़ दिया, जबकि नाग की मौत के बाद उसके शव का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। सर्प मित्र सलमान का कहना है कि नाग और नागिन की उम्र करीब 16-17 साल रही होगी जो उनकी आंखों से अंदाजा लगाया गया।

वहीं यह घटना न सिर्फ गांव के लोगों के लिए एक दिलचस्प वाकया रही बल्कि यह भी दिखाती है कि जंगल में रहने वाले जीवों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान कितनी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News