snake died: नाग की मौत के बाद शोक में डूबी नागिन, साथी के शव के पास बैठी रही, video viral

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 08:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। ग्राम छतरी के खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई और उसकी साथी नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन नाग की मृत्यु के बाद जो हुआ, वह सभी को भावुक कर गया।

पूरा घटनाक्रम
शिवपुरी के नरवर तहसील स्थित ग्राम छतरी के एक खेत में जेसीबी मशीन द्वारा सफाई का काम चल रहा था। अचानक मशीन की चपेट में आकर एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन बुरी तरह से घायल हो गई। हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि नाग की मृत्यु के बाद घायल नागिन ने अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त किया।

सर्पमित्र की मदद
मशीन ऑपरेटर ने तुरंत काम रोक दिया और सर्पमित्र को बुलाया। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने देखा कि घायल नागिन अपने मृत साथी के शव को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से उसे वहां से हटाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

16-17 साल का साथ
सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि यह नाग और नागिन करीब 16-17 वर्षों से साथ थे। ठंड के मौसम में ये दोनों जमीन के अंदर रहते थे। नाग की मृत्यु और नागिन की घायल स्थिति इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग नागिन के शोकपूर्ण व्यवहार से प्रभावित हो रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News