जल्लाद बना टीचर, नोटबुक भूलाने पर 3rd क्लास के बच्चे की बेरहमी से पिटाई
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अध्यापक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन नासिक जिले एक गांव में टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी पीठ पर काले-नीले निशान पड़ गए। इसके बाद उसकी पीठ पर गहरे घाव हो गए। घर पहुंचने पर जब छात्र के माता- पिता ने पीठ पर निशान देखे तो वे हैरान रह गए।
कारण पूछने पर बच्चे ने अपनी साथ हुई घटना का खुलासा किया। इससे आहत माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले पर शिक्षा अधिकारी ने मारपीट करने वाले शिक्षक को चेतावनी दी है। फिलहाल ये देखना बाकी है कि क्या इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे या नहीं। क्योंकि ऐसी घटनाओं से बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत पर गहरा असर पड़ता है।