सुबह की सैर बनी डरावनी: हेलो मैडम, पीछे मुड़कर महिला ने देखा तो सनकी युवक कपड़े उतार करने लगा हस्तमैथुन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक शर्मनाक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जिसने शहर की महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। घटना इंदिरानगर इलाके की है। सुबह करीब 11:57 बजे, 33 वर्षीय महिला रोज़ की तरह अपने कुत्ते को टहलाने निकली थी। तभी पीछे से एक शख्स ने आवाज़ दी- “हेलो मैडम।” महिला ने सोचा कोई जान-पहचान वाला होगा, लेकिन जैसे ही उसने मुड़कर देखा, सामने का दृश्य उसे हिला गया। उस व्यक्ति ने अचानक अपनी कपड़े उतार दिए और उसके सामने खड़ा होकर हस्तमैथुन करने लगा। डरी-सहमी महिला तुरंत वहां से भागी और सीधा अपने घर पहुंची। उसने पहले अपनी बहन को पूरी बात बताई, फिर अपनी सहेली को सूचना दी। तीनों ने मिलकर तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 के तहत सार्वजनिक अभद्रता और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। आरोपी की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और घटना के समय उसने ब्राउन रंग की पोलो टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहन रखे थे। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है।

समाज के लिए चेतावनी की घंटी
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में भी खतरे में है। सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें सिर्फ कानून तोड़ना नहीं, बल्कि समाज के नैतिक ढांचे पर भी सीधा प्रहार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News