दिल्ली धमाका दुनिया के लिए चेतावनी! दक्षिण अफ्रीका बोला-‘यह बहुत डरावना संदेश’
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:31 PM (IST)
International Desk: दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक धमाके के बाद दुनिया भर में चिंता गहराई है। दक्षिण अफ्रीका ने इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए “बहुत डरावना संदेश” बताते हुए कड़ी निंदा की है। इसी बीच जांच में मिले नए सुरागों से 25 संदिग्धों के नाम सामने आए और NMC ने 4 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के भारत में उच्चायुक्त अनील सूकलाल ने दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को “हीनियस एक्ट” (घिनौना अपराध) बताते हुए सख्त शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसा हमला भारत जैसे बड़े लोकतंत्र के दिल पर चोट करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक बहुत ही डरावना और गंभीर संदेश देता है।
आतंकवाद के लिए किसी भी तरह की जगह नहीं
सूकलाल ने कहा कि दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए, क्योंकि आधुनिक समय में आतंकवाद के लिए किसी भी तरह की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि द.अफ्रीका भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंनेकहा,“दिल्ली में जो हुआ, उसने हमें झकझोर दिया। ऐसे हमले दुनिया को बताते हैं कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमें मिलकर कदम उठाने होंगे।” बता दें कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जांच एजेंसियों ने घटना स्थल से अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
जांच में बड़ा खुलासा
सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों डॉ. उमर और डॉ. मुज़म्मिल की डायरी बरामद की है, जिसमें 8 से 12 नवंबर के बीच की कई एंट्रियां मिली हैं। डायरी में करीब 25 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के बताए जा रहे हैं। NMC की बड़ी कार्रवाई के तहत चार डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द किए गए हैं।जांच में भूमिका सामने आने पर राष्ट्रीय चिकितकीय आयोग (NMC) ने जम्मू-कश्मीर के चार डॉक्टरों डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुज़म्मिल शकील, डॉ. शाहीन सईद का मेडिकल रजिस्ट्रेशन तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है। सभी राज्य चिकित्सा परिषदों को आदेश भेज दिए गए हैं।यह कार्रवाई 14 नवंबर 2025 से लागू मानी जाएगी। आयोग ने कहा कि ये डॉक्टर “जांच एजेंसियों द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर” केस में शामिल पाए गए हैं।
