SBI Bank के अंदर बना केशियर मैडम और बैंक मैनेजर साहब का video viral
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:49 AM (IST)
नेशनल डेस्क: हरियाणा के पंचकूला से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा के भीतर शूट किया गया एक रील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है - वीडियो में एक महिला बैंक हॉल के बीचोंबीच फिल्मी गाने पर झूमती नजर आती है, जबकि पास ही बैंक मैनेजर अपनी डेस्क पर काम में डूबे दिखते हैं।
रील के बैकग्राउंड में बजता गाना- “सारा सारा दिन तुम काम करोगे तो प्यार कब करोगे” - माहौल को हल्का-फुल्का बनाने की कोशिश करता है, लेकिन इंटरनेट पर इसका असर उल्टा पड़ा। दर्शकों ने सवाल उठाया कि क्या सरकारी या पेशेवर कार्यस्थलों पर इस तरह का मनोरंजन उचित है? कई यूज़र्स ने बैंक की सुरक्षा और कार्यस्थल अनुशासन पर चिंता जताई। कुछ ने इसे “ऑफिस की गंभीरता के साथ मज़ाक” बताया, तो वहीं कुछ ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में लोग लाइक्स और व्यूज़ के लिए मर्यादा भूलते जा रहे हैं।
लोग लाइन मे लगे रहते है ये SBI वाले रील बना रहे है
— अनोखी सत्ता न्यूज़ दिल्ली (@AnokhiNews) November 8, 2025
केशियर मेडम ,मनेजर साहब को प्यार करने को बोल रही है pic.twitter.com/ru3ElQPpVz
इस वीडियो ने एक बड़े मुद्दे को फिर से सामने ला दिया है - क्या सोशल मीडिया की चमक में प्रोफेशनल एथिक्स धुंधले पड़ते जा रहे हैं? जहां एक ओर यह वीडियो हल्की-फुल्की मस्ती के रूप में देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या ऐसे सरकारी संस्थानों में शूटिंग की अनुमति देना कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों के लिए सही संदेश देता है? बैंक प्रबंधन की ओर से इस पर आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही लोग इसे कार्यस्थल की मर्यादा और सोशल मीडिया जिम्मेदारी से जोड़कर देख रहे हैं।
