24 घंटे में दूसरी बार हुई हेलीकॉप्टर की तलाशी, भड़के उद्धव ठाकरे बोले- PM मोदी भी सोलापुर थे लेकिन...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे मंगलवार को उस समय नाराज हो गए, जब उनके हेलिकॉप्टर की सोलापुर में एक ही दिन में दूसरी बार चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तलाशी ली। उद्धव ठाकरे ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोलापुर में थे, लेकिन उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई?"

उद्धव ने आगे कहा, "जब प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब उड़ीसा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।" हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें तलाशी लेने वाले अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि उनका गुस्सा उन लोगों पर है जो जानबूझकर यह कार्यवाही करा रहे हैं।

कल भी हुई थी जांच 
इससे पहले, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी, जिस पर उद्धव नाराज हो गए थे और उन्होंने कर्मचारियों से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।

दूसरी बार तलाशी होने पर भड़के उद्धव ठाकरे
आज सोलापुर में दूसरी बार उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने पर उन्होंने फिर से चुनाव आयोग के अधिकारियों का वीडियो रिकॉर्ड किया और अपनी नाराजगी जाहिर की। उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि इस तरह की तलाशी के पीछे साजिश हो सकती है, जिसका उद्देश्य उन्हें परेशान करना और चुनावी माहौल को प्रभावित करना हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News