'पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया गया', संविधान दिवस पर बोले पीएम मोदी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 07:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि संविधान ने देश की उम्मीदों और जरूरतों को पूरा किया है और यह लोगों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश है। सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है और संविधान हमें रास्ता दिखा रहा है।
पहली बार J&K में संविधान दिवस मनाया गया- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हमारा संविधान देश की हर अपेक्षा और जरूरत को पूरा किया है। संविधान की ताकत के कारण ही आज बाबा साहब का संविधान जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह लागू हो गया है। पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया गया। आज भारत परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है और भारत का संविधान हमें रास्ता दिखा रहा है। यह हमारे लिए मार्गदर्शक प्रकाश बन गया है।" उन्होंने कहा, "संविधान सभा की बहस के दौरान बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था - 'संविधान केवल वकीलों का दस्तावेज नहीं है। इसकी आत्मा हमेशा युग की आत्मा होती है।"
#WATCH | While speaking on the occasion of the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court, PM Modi says, "We have seen the Emergency in the country - our Constitution has faced this challenge that arose before democracy. It's the power of the constitution, that today, in… pic.twitter.com/nV1NRUQcLc
— ANI (@ANI) November 26, 2024
देश की चुनौती देने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
पीएम मोदी ने 2008 में आज ही के दिन हुए मुंबई आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, "यह भारतीय संविधान का 75वां वर्ष है - यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है। मैं संविधान और संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करता हूं। हम यह नहीं भूल सकते कि आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है।
#WATCH | While speaking on the occasion of the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court, PM Modi says, "There was a time when senior citizens had to prove by visiting banks that they are alive. Today, senior citizens are availing the facility of digital life… pic.twitter.com/9YP2u4vfyQ
— ANI (@ANI) November 26, 2024
जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। मैं देश के संकल्प को भी दोहराना चाहता हूं - भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले सभी आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।" भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने संविधान दिवस समारोह के दौरान पीएम मोदी को तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 भी जारी की।